देहरादून। सचिव आपदा प्रबन्धन रंजीत सिन्हा और गढवाल आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पाण्डेय ने आज पुरोला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भौतिक एवं हवाई निरीक्षण किया। उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन सम्बन्धी विभागीय अधिकारियों को क्षति का आंकलन करने के साथ‘-साथ आपदाओं की रोकथाम हेतु समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।
इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी एवं पुरोला विधायक ?दुर्गेश लाल सहित जनपद के आपदा प्रबंधन सम्बन्धी सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
ज्ञातव्य है कि गत शुक्रवार की रात्रि मे अतिवृष्टि से पुरोला क्षेत्र में कोर्ट रोड़ छाड़ाखड्ड व आस-पास के कुछ क्षेत्रों मे बरसाती नालों से मलवा व पानी आ गया था,मालवा व पानी कुछ घरों में भी घुस गया था, इससे कुछ बिजली के पॉल बहने, रास्ते टूटने व कही स्थानों व घरों मे दरारें पडने की घटनाएं हो गयी थी, हालांकि किसी प्रकार की कोई जनहानि व पशुहानि नहीं हुई थी ।
आपदा के कारणों का व क्षति का जायजा लेने आज 24 जुलाई को उत्तराखण्ड शासन से आपदा प्रबन्धन सचिव एवं गढवाल आयुक्त द्वारा मौके का स्थलीय एवं हवाई निरीक्षण करते हुये वहां पर किये जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों की समीक्षा की गयी, उनके द्वारा जिले के आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों पर तुरन्त सुरक्षात्मक उपाय एवं कार्यों को चालू करने के निर्देश दिये गये। ’सभी अधिकारियों को बरसातध्/ापदा के सीजन में अलर्ट रहते हुये जनपद की हर स्थिति पर चैबीस घण्टे निगरानी रखने के निर्देश दिये गये। आपदा से हुये नुकसान का ब्यौरा तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिये गये। इस दौरान शासन के अधिकारियों द्वारा आपदा प्रभावित व स्थानीय लोगों से भी मुलाकात कर स्थिति एवं क्षति का आंकलन भी किया गया।