राजकाज
उत्तराखंड को मिले तीन IPS अफसर, प्रमोशन का आदेश जारी
देहरादून। उत्तराखंड के तीन पीपीएस (प्रांतीय पुलिस सेवा) अधिकारियो को आईपीएस कैडर में प्रोन्नति मिल गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
जिन तीन अधिकारियों को आईपीएस कैडर में प्रोन्नति मिल है, उनमें प्रमेंद्र सिह डोबाल वर्तमान मे चमोली जिल के पुलिस अधीक्षक और कमलेश उपाध्याय देहरादून में एसपी देहात के पद पर कार्यरत हैं। जबकि ममता बोहरा एएसपी हैं।