अपराधउत्तराखंडउधम सिंह नगर

STF ने खटीमा में पकड़ी 4.5 करोड़ रुपए की स्मैक, दो तस्कर गिरफ्तार

यूपी से स्मैक लाकर नेपाल में अपने एजेंटों को करते थे सप्लाई

देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स(एएनटीएफ) ने शनिवार को स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर खटीमा थाना क्षेत्रांतर्गत चकरपुर बनमंडी महादेव मंदिर के पास से दो व्यक्तियों 1.527 किलो स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एएनटीएफ ने आरोपियों से एक 315 बोर का तमंचा और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने एएफटीएफ टीम को 25 हजार रुपये नगद ईनाम देने की घोषणा की है।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह विगत दो सालों से मीरगंज से स्मैक लाकर नेपाल में अपने फिक्स एजेंटों को सप्लाई कर रहे थे। बताया कि वह स्मैक को उत्तर प्रदेश के मीरगंज से बबलू नामक व्यक्ति से लेकर आए थे, जिसे आज नेपाल में किसी लाला को बेचने जा रहे थे। अभियुक्तों से पूछताछ में एएनटीएफ टीम को अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी भी मिली है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- हरविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी शक्तिफार्म, सितारगंज
2- जसंदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा, सितारगंज

बरामदगी
1.527 किलो स्मैक
एक 315 बोर का तमंचा और 6 जिंदा कारतूस
कार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button